जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव हुआ संपन्न—नरेंद्र देवांगन लगातार 9वीं बार बने अध्यक्ष
गरियाबंद की न्यायिक fraternity में गुरुवार को भव्य आयोजन के बीच जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र देवांगन ने ९वीं लगातार बार अध्यक्ष का पद संभालकर एक कीर्तिमान रचा। विगत १८ वर्षों से संघ के शीर्ष पद पर बने रहने के बाद भी उनका प्रभाव और लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई।
कड़ा मुकाबला,
इस बार के चुनाव में नरेंद्र देवांगन और वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदयाल साहू के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखी गई। कुल ५७ सदस्यों ने मतदान में भाग लिया, जिसमें देवांगन को 33 वोट प्राप्त हुए, जबकि शिवदयाल साहू को 24 मत मिले। मतगणना के दौरान दोनों गुटों में गहमागहमी की स्थिति बनी रही; पुनर्मतगणना कराने के बावजूद भी देवांगन का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने 9 वोट के अंतर से जीत दर्ज की।
“आप सबकी अटूट श्रद्धा और विश्वास का ही परिणाम है कि मैं १८वें वर्ष भी आपके बीच आपकी सेवा के लिए प्रमुख पल पर उपस्थित हूँ,”
— नरेंद्र देवांगन, निर्वाचित अध्यक्ष।
अन्य पदाधिकारियों का चयन
चुनाव में सहयोग और सुचारू कार्यवाही को ध्यान में रखते हुए संघ ने अन्य पदों के लिए भी महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ की हैं:
• उपाध्यक्ष: प्रशांत मानिकपुरी (निर्विरोध)
• सचिव: प्रदीप लम्बे (प्रतिस्पर्धात्मक)
• कोषाध्यक्ष: हेमराज दाऊ (प्रतिस्पर्धात्मक)
• सहसचिव: रमेशवर निर्मलकर (निर्विरोध)
• देवभोग उपाध्यक्ष: घनश्याम पात्र (निर्विरोध)
सहसचिव रमेश्वर निर्मलकर और देवभोग उपाध्यक्ष घनश्याम पात्र का निर्विरोध चयन हुआ, जबकि सचिव और कोषाध्यक्ष की दौड़ में भावी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।
संघ के आगे के एजेंडा पर बोले देवांगन
पदभार ग्रहण के बाद देवांगन ने कहा कि आगामी वर्ष में वे न्यायिक सुधार, नवीनता से लैस Continuing Legal Education (CLE) कार्यक्रम और ग्रामीण क्षेत्र के अधिवक्ताओं के लिए विशेष कार्यशालाएँ आयोजित करेंगे। उन्होंने महिला अधिवक्ताओं के सशक्तिकरण और प्राक्तिनिधिक ल होल्डरों (पूर्व अधिवक्ताओं) का सम्मान समारोह कराने की भी घोषणा की।
“हमारा लक्ष्य है कि गरियाबंद का अधिवक्ता संघ न सिर्फ़ संख्या में, बल्कि कार्यक्षेत्र और प्रभाव में भी श्रेष्ठ बने,”
— देवांगन ने जोर दिया।
चुनाव पश्चात एसोसिएशन हॉल में हुए स्वागत समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने देवांगन और नए पदाधिकारियों को बधाई दी तथा आगामी योजनाओं के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।