भिलाई नगर। CG NEWS : आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के प्रथम दिवस वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने विधानसभा परिसर में “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के तहत पौधा रोपण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान को पूरे देश में महाअभियान बनाया जा रहा है। वैशालीनगर भिलाई क्षेत्र में कई जगहों पर इस अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जा रहा है। अभियान में लोगो को जुड़ने के लिए हम सभी लगातार प्रेरित कर रहे हैं। हम सभी को अपने जन्मदिन सहित हर खास अवसर पर एक पौधा जरूर रोपना चाहिए क्योंकि यह अभियान हम सभी के लिए “जीवनदान” है।