पत्थलगांव। CG NEWS:छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन पत्थलगांव क्षेत्र की विधायक गोमती साय ने राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा से जशपुर जिले में जिला, अनुविभागीय और तहसील कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों की स्थिति को लेकर महत्वपूर्ण सवाल उठाया।
उन्होंने अपने सवाल में पूछा कि जिले के सभी प्रशासनिक कार्यालयों में पद स्वीकृत हैं या नहीं, कितने पद रिक्त हैं, वर्तमान में किन विभागों के कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है और इन रिक्तियों को कब तक भरा जाएगा।
राजस्व मंत्री द्वारा सदन में प्रस्तुत जवाब:
जिला जशपुर के अंतर्गत जिला, अनुविभागीय एवं तहसील कार्यालयों में स्वीकृत, कार्यरत और रिक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पदवार जानकारी प्रपत्र में संलग्न की गई है।संबंधित प्रपत्र के अनुसार अधिकांश पद स्वीकृत तो हैं, परंतु अनेक पद रिक्त हैं। कार्य की निरंतरता बनाए रखने के लिए शिक्षा विभाग और आदिम जाति कल्याण (आ.जा.क.) विभाग के कर्मचारियों से सहयोग लेकर काम कराया जा रहा है। राजस्व मंत्री ने यह स्पष्ट किया कि जिला, अनुविभागीय और तहसील कार्यालयों में पद संरचना की पूर्ति की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन फिलहाल इसकी कोई निश्चित समय-सीमा तय नहीं की जा सकती।
जनहित में उठा सवाल:
विधायक गोमती साय ने यह प्रश्न जनहित को ध्यान में रखते हुए उठाया, क्योंकि प्रशासनिक व्यवस्था में अधिकारियों और कर्मचारियों की भारी कमी से आम जनता को राजस्व कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उनकी इस पहल से यह उम्मीद जगी है कि शासन-प्रशासन जिले में रिक्त पदों को भरने की दिशा में जल्द से जल्द ठोस कदम उठाएगा।