सुकमा। CG NEWS: जिला मुख्यालय में छात्रावासों के सीटों को बढ़ाने और मेस की राशि आबंटित करने सुकमा में छात्र-छात्राओं ने किया आंदोलन।
कलेक्ट्रेट के सामने मुख्य द्वार के सामने सड़क पर आंदोलन में बैठी थी छात्र-छात्राएं ।
भारी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात, मंत्रियों के नाम से छात्राओं ने लगाए विरोधी नारे।
कलेक्टर देवेश ध्रुव ख़ुद पहुंचें छात्रों से मिलने,कलेक्टर के आश्वासन एवं समझाईश के बाद प्रसन्न होकर लौटे छात्र छात्राएं ।
कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने बताया के छात्रावासों मे सीटों की वृद्धि के लिए शासन स्तर पर अवगत कराया जाएगा ।