रेलवे स्टेशन ऑटो स्टैंड से दबोचा गया एक आरोपी, 199 नशीली गोलियां बरामद
राजनांदगांव। CRIME NEWS: नशे की गोलियों की खरीदी ब्रिकी के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 199 नाग नशीली दवाई बरामद की है। डॉक्टर की पर्ची पर मिलने वाली इन दवाइयां को युवा नशे के रूप में उपयोग कर रहे हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
नशे की गोलियों बेचे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने रेल्वे स्टेशन आटो स्टैण्ड में नशीली गोलियां ब्रिकी करने ग्राहक तलाश रहे एक व्यक्ति नील गिडलानी को पकड़ा। जिसपर नशीले टेबलेट रखने संबंधी कागजात नहीं मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने रविकांत सिंह राजपूतसे उक्त नशीली गोलियों खरीदी है ।
जिसे चिल्हर में बेचने की फिराक में वाह घूम रहा था। वहीं आरोपी रविकांत से पूछताछ करने पर उसने कांटाभांजी उड़िसा से थोक में खरीद करनाइट्रोसन 10 नाइट्राज़ेपाम टैबलेट राजनांदगांव लाकर बेचना बताया ।
इस मामले में पुलिस ने शहर के लालबाग सिंधी कालोनी निवासी आरोपी नील गिडलानी और न्यु चंद्रा कॉलोनी निवासी रविकांत सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने दोनों आराोपियों के कब्जे से 20 पत्ते में 199 नशीली गोलियां बरामद की है ।
जिसकी कीमत लगभग 1560 रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायल में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है । इस मामले में एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि नशीली गोलियां की सप्लाई का तार कांटाभांजी उड़िसा से जुड़े होने की जानकारी मिली है । जिसकी तस्दीक किया जा रही है।