बिलासपुर। Food poisoning in CG : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में फूड पॉइजनिंग की आशंका से एक युवती की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य युवतियां गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। मामला गैलवे लीड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़ा है, जहां प्रियंका मरावी, ज्योति सिंह, अंजली और संतोषी मार्केटिंग का काम करती हैं।
ये भी पढ़ें : Mahasamund : ये स्कूल है या किसी हॉरर फिल्म का सेट, छत पर दिखेंगे उल्टे लटके डरावने चमगादड़, पढ़िए हमारी ये खास रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक, एक दिन पहले सभी ने कंपनी का एनुअल फंक्शन अटेंड किया था। कार्यक्रम से लौटने के बाद सभी अपने किराए के कमरे में पहुंचीं, तभी अचानक चारों की तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टी, दस्त, पेट दर्द और तेज बुखार की शिकायत पर साथियों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही प्रियंका मरावी ने दम तोड़ दिया। वहीं, अन्य तीनों युवतियों को जिला अस्पताल और सिम्स में भर्ती कराया गया है।
प्रारंभिक जांच में फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बीमार युवतियों के बयान दर्ज कर परिजनों को सूचना दे दी है और शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की असल वजह साफ हो सकेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- स्पोर्ट्स की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- वायरल वीडियो देखने यहां क्लिक करें