धरसीवा ब्लॉक/रायपुर। RAIPUR NEWS : जिले में हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश दिया गया। इस अभियान के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कांदुल एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डोमा में कुल 200 पौधे रोपित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को वृक्षों के महत्व से अवगत कराना और उनके प्रति उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना था। बच्चों को न केवल पेड़ों की देखभाल की जिम्मेदारी दी गई, बल्कि उन्हें यह समझाया गया कि पेड़ जीवन का अनिवार्य हिस्सा हैं, जो वायु को शुद्ध करते हैं, छाया देते हैं, एवं जलवायु संतुलन बनाए रखते हैं।
इस अभियान में संस्था के प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, सतीश कुमार, टुकेश्वरी गजेंद्र, दानीराम और पोखनलाल ने भाग लिया। इनके साथ-साथ स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री लक्ष्मण नशीने, शिक्षक संतोष वर्मा तथा अन्य शिक्षकों ने मिलकर बच्चों, अभिभावकों, गांव के पंच एवं सरपंच के साथ मिलकर पौधारोपण किया। विविध प्रकार के पेड़ लगाए गए, जिससे स्थानीय जैव विविधता को प्रोत्साहन मिला और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित विरासत स्थापित की गई।
इस आयोजन ने सिर्फ पौधों को रोपने तक सीमित न रहते हुए एक शिक्षात्मक मंच प्रदान किया, जिससे बच्चों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और समाज में पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा मिला। यह पहल सामुदायिक सहभागिता, नैतिक शिक्षाओं और हरित भविष्य की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित हुई, जिससे पर्यावरण रक्षा का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया।