सुकमा। Weapons hidden by Naxalites recovered: एसपी किरण चव्हाण एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर D/F coy 150 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु थाना जगरगुंडा अंतर्गत कैंप टेकलगुडेम से ग्राम के पुलसमपारा के जंगल क्षेत्र में रवाना हुये थे कि अभियान के दौरान ग्राम पुसमपारा के जंगल में नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से छुपाकर रखे 04 नग भरमार बन्दुक को बरामद किया गया। सभी जवान सुरक्षित है, बाद सभी पार्टी अभियान करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस हुई हैं।