BIG ACCIDENT : जम्मू-कश्मीर के डोडा में यात्रियों से भरा एक टैम्पो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में घायल हुए अन्य यात्रियों को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
ये भी पढ़ें : CG ACCIDENT BREAKING : तेज रफ्तार वाहन ने मचाई तबाही, सड़क पर बैठे 17 गौवंशों को रौंदा
दरअसल, ये दर्दनाक सड़क हादसा जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के पोंडा क्षेत्र के पास भरत बगला इलाके में हुआ है। जानकारी के अनुसार, एक टेम्पो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जीएमसी डोडा (GMC Doda) रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, जो टेम्पो ट्रैवलर हादसे का शिकार हुआ वह 20 से अधिक यात्रियों को ले जा रहा था। बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ तब टेम्पो में सवार सभी लोग किसी काम से पोंडा की ओर जा रहे थे। गंभीर घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।