गरियाबंद। CG BREAKING : मीडिया की सक्रियता और प्रशासन की तत्परता से एक मजबूर परिवार को आज उसका हक मिला। मुरहा नागेश, जो बीते दिन अपनी पुश्तैनी 7.5 एकड़ जमीन को वापस पाने के लिए गरियाबंद कलेक्ट्रेट के सामने लगभग 12 घंटे भूख हड़ताल पर बैठा था, को आखिरकार न्याय मिला। आज SDM, तहसीलदार और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और नागेश परिवार को जमीन पर कब्जा दिलवाने की कार्रवाई शुरू की। अधिकारियों की मौजूदगी में मुरहा नागेश ने अपनी जमीन पर खुद बुवाई कर अधिकार का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया।
इस पूरी प्रक्रिया में मीडिया की भूमिका अहम रही, जिसने नागेश परिवार की आवाज़ को प्रमुखता से उठाया और शासन-प्रशासन को हस्तक्षेप के लिए विवश किया। अपनी जमीन पर दोबारा अधिकार मिलने के बाद नागेश परिवार के चेहरे पर राहत और खुशी साफ झलक रही थी।