बिलासपुर। CG : जिले के ग्राम पंचायत कुली में तालाब के 10 वर्षीय पट्टा वितरण को लेकर रविवार 13 जुलाई को पंचायत भवन में दोपहर और रात्रि में हुए दो अलग-अलग विवाद ने बवाल का रूप ले लिया। दोपहर 1:30 बजे आयोजित ग्राम सभा में पंचायत सचिव राम सोनी द्वारा पट्टा वितरण की जानकारी दी जा रही थी, तभी गांव के सरदार सिंह ठाकुर ने 5 साल का पट्टा देने की जिद पर हंगामा खड़ा कर दिया।
ये भी पढ़ें : CG ACCIDENT BREAKING : तेज रफ्तार वाहन ने मचाई तबाही, सड़क पर बैठे 17 गौवंशों को रौंदा
सचिव द्वारा शासन के निर्देशों का हवाला देने पर सरदार सिंह ने मां-बहन की गाली-गलौज करते हुए सचिव, सरपंच, उपसरपंच और पंचों को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद रात करीब 9 बजे सरपंच बलराम वस्त्रकार के घर हमला हो गया। सरपंच जब अपने बड़े भाई, भांजे और सचिव के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि सरदार सिंह ठाकुर, चंद्रमणि ठाकुर उर्फ मोना और सतीष ठाकुर उर्फ सत्तु दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुस गए थे। इन लोगों ने पंचायत सचिव राम सोनी के सिर पर लोहे के औजार और पंच से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जबकि बीच-बचाव करने पहुंचे देवेश वस्त्रकार को भी चोट आई।
दो आरोपी गिरफ्तार
घायल सचिव का इलाज बीटीआरसी अस्पताल बिलासपुर में चल रहा है। घटना के बाद सीपत पुलिस ने सरपंच और सचिव की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू की और दोनों आरोपियों सरदार सिंह और चंद्रमणि उर्फ मुन्नन ठाकुर को हिरासत में लिया गया और आगे की कारवाई के लिए जेल भेज दिया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- स्पोर्ट्स की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- वायरल वीडियो देखने यहां क्लिक करें