रायपुर। CG NEWS : ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी के मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना तोमर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुरानी बस्ती पुलिस भावना से पूछताछ कर रही है। जिससे फरार दोनों भाइयों के बारे में सुराग मिल सके।
दरअसल, रायपुर पुलिस को इनपुट मिला था कि, भावना तोमर अपने पति के संपर्क में है। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने भावना को हिरासत में लिया। पुलिस के मुताबिक, भावना की गिरफ्तारी भी हो सकती है। बता दें कि, वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर के खिलाफ सूदखोरी, धमकी, ब्लैकमेलिंग और वसूली से जुड़े आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं।
रोहित तोमर की पत्नी से हो रही पूछताछ
भावना तोमर को हिरासत में लेने के बाद पुलिस उससे यह जानकारी जुटा रही है कि, वीरेंद्र और रोहित कहां छिपे हैं। किन लोगों से उनका संपर्क हो रहा है। फरारी के दौरान वे कहां-कहां रुके। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ से दोनों आरोपियों की लोकेशन और नेटवर्क को लेकर अहम जानकारी मिल सकती है।
तोमर बंधुओं को फरार घोषित करते उद्घोषणा जारी
सोमवार को तोमर बंधुओं को कोर्ट में हाजिर होना था, लेकिन दोनों कोर्ट में पेश नहीं हुए। कोर्ट ने पुलिस की अर्जी पर वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर को फरार घोषित करते हुए उद्घोषणा (Proclamation Notice) जारी की है।
दोनों को 18 जुलाई तक कोर्ट में हाजिर होने कहा है। अगर वे इस बार भी उपस्थित नहीं हुए तो पुलिस को कोर्ट के आदेशानुसार कुर्की की कार्रवाई करनी होगी। पुलिस ने बताया कि, 14 जुलाई को कोर्ट में उपस्थित होने की सूचना दोनों के घर पहुंचाकर दी गई थी, लेकिन फिर भी वे कोर्ट नहीं पहुंचे।