भरत सिंह चौहान / जांजगीर चांम्पा। CG NEWS : जिले के नावागढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुथुर मे डायरिया का प्रकोप अभी तक 7 लोग हुए बीमार जिसे जांजगीर हॉस्पिटल मे भरती कराया गया है, जिसमे से चार लोग घर वापसी हो गया है। बाकि का इलाज जारी है ग्राम कुथुर मे शिविर लगाया गया है। मनोज कुमार बर्मन ने बताया कि गांव के 2 बोरिंग का पानी दूषित हो रहा था, जिसे सील कर दिया गया है! गांव के मितानिनो के द्वारा घर – घर जाकर ORS पावडर के साथ गोली का भी वितरण किया जा रहा है जहा स्वास्थ्य विभाग से CMHO मनोज कुमार बर्मन, डॉ. दीपक साहू सहित स्वास्थ्य टीम ने डोर टू डोर जाकर निरिक्षण किया।