गरियाबंद। CG NEWS : जिले के फिंगेश्वर में कन्या शाला को बॉयस स्कूल ठाकुर दलजंगन में युक्तियुक्तकरण के मर्ज करने पर पालकों विरोध कर रहे है पालकों का कहना है कि वे अपने बेटियों को बॉयज स्कूल में नहीं भेजेंगे मर्ज को रद्द करने पालक मांग कर रहे है। आज कन्या शाला में पालक समिति का बैठक हुआ जिसमें बीईओ रामेंद्र जोशी के बीच जमकर बहस 2 जुलाई को सैकड़ो छात्राएं स्कूल में ताला जड़ कर बीईओ ऑफिस का घेराव किये थे, पालकों का कहना है कि कन्या स्कूल में 400 छात्राएं पढ़ाई कर रही है बॉयस स्कूल में मर्ज होने से 40 से 50 छात्राएं टीसी निकाल चुकी है सभी टीचर मर्ज होने और हाई स्कूल चले गए तो बिना शिक्षक के छात्राएं स्कूल आ रही है उन्हें पढ़ाने पालकों ने शहर के पढ़े लिखे युवक युवतियों को पढ़ाने के जिम्मेदारी दी है पालक मर्ज को रद्द करने की मांग पर अड़े है।