खुद के निजी जमीन पाने के लिए भटक रहा किसान
सक्ति । CG NEWS: गांव के गरीब किसान की निजी जमीन पर सुखलाल सिदार द्वारा कइ बार असफल प्रयास किया जा रहा है खुद के निजी जमीन होने के बाद भी लचर सिस्टम के चलते मासूम गरीब किसान को भटकना पड़ रहा है
सालों से इस लचर सिस्टम की मार झेल रहे गरीब किसान धनसाय सिदार देखे पूरी रिपोर्ट,,
ग्राम आमापाली के रहने वाले धनसाय सिदार प. ह. न. 6 तहशील भोथीया मे खसरा न0 431/2 रकबा 0.70 एकड़ कृषि भूमि आवेदक धनसाय के नाम से है उक्त भूमि को आवेदक के पूर्वज समय से कास्तकारी करते आ रहे हैं अनावेदक सुखलाल सिदार एवं उसके पूर्वज द्वारा भी उक्त भूमि को जबरन का बीज करने का कई बार असफल प्रयास किया जा रहा है जबकि उक्त भूमि का ऋण पुस्तिका एवं बी 1 धनसाय सिदार के नाम से दर्ज है अनावेदक सुखलाल सिदार 20 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक के समक्ष झूठा साजिश पूर्वक शिकायत दर्ज किया है
धनसाय के पास उसके निजी जमीन का पर्ची होने के बावजूद उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है जो कि राजस्व विभाग के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं कही न कही भोथीया तहसील कार्यालय मैं गरीबों के हक पर डाका डाला जा रहा है इतने भी जिले की जिम्मेदार अधिकारी मुख्य दर्शक बने बैठे हैं