रायगढ़। CG NEWS : धर्मजयगढ़ वनमण्डल क्षेत्र के बाकरुमा रेंज में हाथियों एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और विभाग द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़ें : CG Suicide : ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या
जिले के धर्मजयगढ़ वनमण्डल में भारी संख्या में हाथियों की मौजूदगी से अब लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। जहां आये दिन हाथियों से होने वाली घटनाएं सामने आते रहती है। ऐसे ही एक मामले में धर्मजयगढ़ वनमण्डल के बाकारूमा रेंज में हाथियों के कुचले जाने से 65 वर्षीय दौलतराम राठिया की मौत हो गई।
दो जंगली हाथी घर के आंगन में घुस गए
मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना सोमवर और मंगलवार की दरमियानी रात की है। जहां मृतक द्वारा घर में ट्रैक्टर लाने के लिए रास्ता बनाया गया था। उसी रास्ते से रात लगभग 3 बजे दो जंगली हाथी घर के आंगन में घुस गए और आंगन में सो रहे दौलतराम को अपने पैरों तले कुचलकर मार डाला। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कार्यवाही शुरू कर दी गई।
वही इस घटना के बाद समूचे क्षेत्र में भय का माहौल देखने को मिल रहा है। हालांकि वन विभाग हाथियों को आबादी क्षेत्र से दूर रखने कई हथकंडे अपनाए जाते रहे है।बावजूद इसके विभाग इनकी आवाजाही रोकने नाकाम ही साबित हो रही है।
देखें वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- स्पोर्ट्स की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- वायरल वीडियो देखने यहां क्लिक करें