रायपुर। CG VIDHANSABHA : विधानसभा में मंगलवार को रेडी टू ईट का मामला विपक्ष ने उठाते हुए सरकार को जमकर घेरा। इसके ठेके में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विपक्ष ने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इसके लिए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग स्वीकार नहीं करने पर कांग्रेस विधायकों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।
ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि सरकार ने रेडी टू ईट योजना के संचालन में भारी गड़बड़ी की है। अपात्र महिला स्वसहायता समूहों को भी ठेका दे दिया गया है जबकि पात्र समूहों को बाहर कर दिया गया है। इसके चयन समिति में शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग नेता प्रतिपक्ष ने की। कांग्रेस सदस्य उमेश पटेल ने भी इसमें भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए डिफाल्टर महिला स्वसहायता समूहों को ठेका देने की जानकारी सदन में दी। उन्होंने इसके लिए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग सरकार से की। विभागीय मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े इसमें किसी प्रकार की अनियमितता से इंकार करते हुए जांच के लिए तैयार नहीं हुई। इससे नाराज़ विपक्ष के सभी सदस्यों ने सदन की कार्यवाही से वॉकआउट कर दिया। वही वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कमीशनखोरी के लिए 20 हजार माता, बहनों का रोजगार छीनकर ठेकेदार को दे दिया था जिसे साय सरकार ने वापस माता बहनों को दे दिया है।