रायपुर। CG VIDHANSABHA : विधानसभा में आज बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला उठा। सत्ता पक्ष की ओर से उठे इस विषय पर विपक्ष ने भी साथ देते हुए प्रदेश में अवैध रूप से रहने वाले पाकिस्तानियों को भी डिपोर्ट करने की जरूरत बताई। जवाब में गृहमंत्री विजय शर्मा ने सदन को आश्वस्त कराया कि यहां फर्जी दस्तावेज से रहने वाले सभी लोगों को डिपोर्ट किया जाएगा।
भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर, धर्मजीत सिंह और भावना बोहरा ने ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से यह मामला सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए राज्य की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा है इनके कारण प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहा है । सरकार ने भी यह माना है कि यहां 3 हजार से अधिक बांग्लादेशी हैं तो इन पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है सरकार क्या इन्हें डिपोर्ट करेगी या इन्हें डिटेक्शन सेंटर में रखेगी। भाजपा विधायकों का साथ देते हुए विपक्ष के भूपेश बघेल, उमेश पटेल ने पूछा कि जब भारत सरकार का ये आदेश है कि बांग्लादेशियों के अवैध रूप से रहने वाले पाकिस्तानियों को भी बाहर करें परंतु सरकार बने 20 माह हो गए किसी को आज तक क्यों डिपोर्ट नहीं किया गया है।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने सदन में बताया कि यहां रहने वाले बांग्लादेशियों ने फर्जी राशन कार्ड, आधार कार्ड, ईपिक कार्ड और मतदाता कार्ड भी बनवाकर प्रदेश की डेमोग्राफी को बदलने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। इन्हें डिपोर्ट की प्रक्रिया चल रही है। जो लोग इन्हें वोट बैंक समझकर बसाने में मदद कर रहे हैं उन पर भी सरकार जल्द ही कड़ी कार्रवाई करेगी।