हमारे गुरु पर हमला बर्दाश्त नहीं” — सक्ती में अखिल सतनाम सेना का विरोध, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सक्ति। CG News : आरंग विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब पर बीते दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले की घटना के विरोध में अखिल भारतीय सतनाम सेना, जिला सक्ति द्वारा विरोध दर्ज किया गया।
जिला महामंत्री रवि खाण्डे के नेतृत्व में सतनाम सेना के पदाधिकारियों व समाजजनों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर कार्यालय पहुँचा और कलेक्टर अमृत विकास तोपनो को ज्ञापन सौंपते हुए घटना के दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा गुरु खुशवंत साहेब को Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की।
इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सतनाम सेना जिला महामंत्री रवि खाण्डे ने कहा: गुरु खुशवंत साहेब केवल विधायक नहीं, बल्कि हमारे गुरु भी हैं। उन पर हुआ हमला केवल एक जनप्रतिनिधि पर नहीं, बल्कि संपूर्ण सतनामी समाज की आस्था पर हमला है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस दौरान जांजगीर चापा के जिला अध्यक्ष राजेश्वर बघेल , शनि सूर्यवंशी (जिला मीडिया प्रभारी), भागीरथी महेश्वरी,जय कुमार लहरे, (मीडिया सलाहकार) पंकज कुर्रे, विजय धीरहे, मुंशी रात्रे, शिव प्रसाद, सुरेश महिलांगे, संजय खांडे, चित्र कुमार चंद्रा, देव चरण निराला,, कार्तिक राम रात्रे, आकाश बरेठ, सहित अखिल भारतीय सतनाम सेना के कई पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि रायपुर,पाटन,बिलासपुर,जांजगीर के बाद अब सक्ती में भी सतनामी समाज के लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया है।
राज्यभर में सतनामी समाज द्वारा न्याय व सुरक्षा की मांग को लेकर ज्ञापन देने का सिलसिला तेज़ी से चल रहा है।