रायपुर/कोंडागांव। CG NEWS: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले की बेटी रंजीता कोरेटी ने ताइपे (ताईवान) में आयोजित एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीतकर भारत और छत्तीसगढ़ का नाम अंतर्राष्ट्रीय खेल मंच पर रौशन कर दिया है। रंजीता ने अपने भार वर्ग (52 किलोग्राम) में कई देशों की प्रतिभागियों को पराजित कर यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
मुख्यमंत्री ने दी बधाई, कहा – रंजीता बनीं प्रदेश की शान
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर रंजीता को बधाई देते हुए कहा,
“यह क्षण कोंडागांव ही नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का है। रंजीता जैसी बेटियां हमारी उम्मीद और नई पीढ़ी की प्रेरणा हैं। छत्तीसगढ़ की बेटियां अब वैश्विक मंच पर अपनी अलग पहचान बना रही हैं।”
बालगृह से अंतर्राष्ट्रीय मंच तक का सफर
रंजीता, छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद बालगृह बालिका कोण्डागांव की छात्रा रही हैं। प्रारंभिक प्रशिक्षण के बाद उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए आईटीबीपी के सहयोग से उन्हें जूडो का विशेष प्रशिक्षण दिलाया गया।
-
2021 में चंडीगढ़ ओपन नेशनल टूर्नामेंट में 40 किलो वर्ग में धमाकेदार डेब्यू
-
2022 में भोपाल ओपन में ब्रॉन्ज मेडल
-
2024 में केरल खेलो इंडिया टूर्नामेंट में सिल्वर और फिर त्रिशूर में गोल्ड मेडल
-
पुणे में ओपन नेशनल में दिल्ली, असम, महाराष्ट्र जैसे राज्यों को हराकर गोल्ड
-
पटना के खेलो इंडिया यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित किया
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिनिधि
रंजीता ने 2025 में जॉर्जिया कैडेट यूरोपियन कप में 5वां स्थान प्राप्त किया, फिर ताशकंद में हुई एशियन कैडेट चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन किया।
अंततः ताइवान के ताइपे में 12 से 15 जुलाई तक आयोजित एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की छात्रा
जनवरी 2023 में रंजीता का चयन SAI भोपाल में हुआ। यहां वह शिक्षा के साथ-साथ उच्च स्तरीय जूडो प्रशिक्षण ले रही हैं। रंजीता की यह सफलता दिखाती है कि यदि बेटियों को सही मौका और संसाधन मिलें तो वे हर बाधा पार कर सकती हैं।
रंजीता कोरेटी आज न केवल कोंडागांव, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की बेटियों के लिए मिसाल बन गई हैं। उनकी इस शानदार उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि सपनों की कोई सीमा नहीं होती—अगर जज़्बा हो, तो बालगृह से भी सीधा ताइवान तक का सफर तय किया जा सकता है।