सक्ती। CG NEWS: जिला स्तरीय धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत आज 14 जुलाई को सक्ति विकासखण्ड के ग्राम बोरदा के ग्राम-पंचायत में लाभ संतृप्त शिविर का आयोजन किया गया । धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत शिविर स्थल पर आधार कार्ड, राशनकार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, सिकल सेल प्रधानमंत्री आवास, व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय निर्माण तथा कौशल प्रशिक्षण सेवाओं आदि योजना की जानकारी दी गई व लाभान्वित किया गया।
ग्रामीणों की मांग:
कुछ ग्रामीणों ने मौके पर ही आवेदन देकर पंचायत से शुद्ध पेयजल, सड़क मरम्मत और वृद्धा पेंशन जैसी समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग भी रखी, जिस पर अधिकारियों ने त्वरित जांच और समाधान का आश्वासन दिया।
यह अभियान आने वाले समय में जिले के अन्य गांवों में भी इसी तरह आयोजित किया जाएगा ताकि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।