गरियाबंद। CG NEWS : छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने बुधवार को अपने पूर्व निर्धारित रुपरेखा के अनुसार प्रांतीय आह्वान पर भोजनावकाश के बाद 11 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त जिला कार्यालय के समक्ष एकत्र होकर नारेबाजी की तथा अपने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम पर कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। फेडरेशन से संबद्ध सभी संघ के पदाधिकारी और सदस्य रैली व ज्ञापन देने के लिए बड़ी संख्या में कलेक्टर परिसर में उपस्थित हुए। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह ज्ञापन के माध्यम से सरकार को जगाने का प्रयास है इसके उपरांत चरणबद्ध तरीके से 22 अगस्त को एकदिवसीय धरना उसके पश्चात मांग पूरी न होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल फेडरेशन के नेतृत्व में की जाएगी।
इन मांगों को लेकर फेडरेशन ने किया प्रदर्शन
प्रदेश के कर्मचारी एवं पेंशनरों के लिए केंद्र के समान दो प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से दिया जाए। जुलाई 2019 से समय-समय देय महंगाई भत्ते की लंबित राशि को समायोजन कर जीपीएफ खाते में जमा करने, वेतन विसंगति, चार स्तरीय वेतनमान, पदोन्नति, सहायक शिक्षक व सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी को तृतीय समय वेतनमान। सभी अधिकारी कर्मचारी को कैशलेस चिकित्सा सुविधाएं, मध्य प्रदेश की भांति छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों को 300 दिवस का अर्जित अवकाश नकदीकरण, प्रदेश के कार्यभारित, संविदा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने और सेवा सुरक्षा देने की मांग।
प्रदर्शन में ये रहे शामिल
प्रदर्शन में मुख्य रूप से अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के जिला संयोजक एम आर खान जिला संयोजक,बसंत त्रिवेदी महासचिव अधिकारी कर्मचारी फैडरेशन जिला गरियाबंद,सचिव सुनील यादव,मनोज खरे ब्लाक संयोजक, बसंत मिश्रा जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ,सुदामा ठाकुर,भगवन चन्द्राकर अभियंता संघ,अनूप महाड़िक, बसंत वर्मा लघुवेतन कर्मचारी संघ,टिकेश्वर नागेश,वन कर्मचारी संघ डोमार कश्यप, गुलशन यादव पटवारी संघ जिलाध्यक्ष,लोकेश सोनवानी कर्मचारी कांग्रेस,डी के पडौती आरएचओ संघ,पिंटू साहू प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ चंद्रहास श्रीवास राजपत्रित अधिकारी संघ डॉ सत्यम कुम्भकार, पुरन्दर वर्मा, उमा शंकर साहू, लोकेश्वर साहू,रोशन साहू,सपना मिश्रा,दिव्यांशी तिवारी, प्रीति रामटेके, पुन्नी साहू,जागेश्वरी, काजल शर्मा, प्रकाश गिधौडे,सूरज बोरकर, कृसानु सन्तोषध्रुव,पंकज पाटिल, गोवर्धन वाहन चालकसंघ,मिथलेश मोहनी चंदनिया,लेकेश साहू, जेआर सिदार,संजय मिश्रा नकुल वर्मा पुरषोत्तम सतेंद्र साहू सहित फेडरेशन से संबद्ध अनेक संगठनों के पदाधिकारियों और अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।