कोरबा। CG NEWS : सांप को देखने मात्र से कई लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं तो घर मे सांप का अचानक प्रकट होना या उसका किसी पर गिर जाना बड़े खतरे का कारण तो बनेगा ही। कोरबा की रामपुर क्षेत्र में ऐसी घटना के कारण युवती कुछ देर के लिए अचेत हो गई जबकि रसोई घर में बन रही सब्जी इसी चक्कर में जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर यहां से सर्प का रेस्क्यू किया गया।
खबर के अनुसार करिश्मा नाम की युवती अपने परिजनों के लिए रसोई घर में सब्जी बना रही थी इस समय अचानक एक सर ऊपर से गैस चूल्हे पर टपक गया। हड़बड़ी में ऐसा लगा कि सर्प ने करिश्मा को काट लिया है वह चीखती हुई वहां से भाग और परिजनों को जानकारी दी। बाद में वह कुछ देर के लिए अचेत हो गई। इस दौरान रसोई घर में पक रही सब्जी जलकर बर्बाद हो गई। परिजनों की सूचना पर स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रभारी जितेंद्र सारथी यहां पहुंचे और मौके से सर्प को पकड़ा। उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों में लोगों का डरना लाजमी है लेकिन इतना भी ना दरा जाए की इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी।
कोरबा जिले की पहचान छत्तीसगढ़ के दूसरे बड़े नागलोक के रूप में बनी हुई है और यहां के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों के निकलने और लोगों को अपना निशाना बनाने की घटनाएं आए दिन होती हैं बारिश के मौसम में ऐसी घटनाओं मैं बढ़ोतरी हुई है। रेस्क्यू टीम के साथ-साथ वन विभाग में लोगों को कहा है कि वे अपने आसपास ऐसी चीजों को देखने पर बहुत ज्यादा डरे नहीं बल्कि हमारे पास सूचना दें। स्थिति पर नियंत्रण हम करेंगे।