रायगढ़। CG NEWS:जिले में चलाए जा रहे निक्षय निरामय अभियान की अवधि बढ़ा दी गई है। इस अभियान के तहत उच्च जोखिम वाले मरीजों की पहचान कर उन्हें टीबी की जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसी सिलसिले में रायगढ़ के सीएमएचओ कार्यालय स्थित सभागार में मितानिन, ब्लॉक क्वॉर्डिनेटर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. जया चौधरी ने की। उन्होंने बताया कि यह अभियान 7 दिसंबर से प्रारंभ हुआ था और 24 मई तक चलाया गया। अब इसकी अवधि बढ़ाकर और अधिक मरीजों तक पहुंचने का लक्ष्य तय किया गया है। डॉ. चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत दमा, कैंसर, शुगर, किडनी रोग और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की विशेष जांच की जा रही है। इन मरीजों का बलगम नमूना लेकर उच्च क्षमता वाली नाक मशीन के माध्यम से टीबी जांच की जा रही है। जिन मरीजों में टीबी की पुष्टि होती है, उन्हें निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई जाती है। इसके अतिरिक्त, निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों को पोषण सहायता स्वरूप प्रतिमाह 1000 रुपए की आर्थिक मदद भी दी जा रही है। बैठक में अधिकारियों ने सभी मितानिन और ब्लॉक समन्वयकों से अपील की कि वे घर-घर जाकर संभावित मरीजों की पहचान करें और जांच के लिए उन्हें प्रेरित करें, ताकि टीबी उन्मूलन की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।