रायगढ़ । CG NEWS: जिले में डी ए पी खाद की कमी को लेकर जहां प्रदेश की राजनीति गर्म है।वही जिला कृषि विभाग किसानों को इसका विकल्प बताने में लगा है।विभाग सहकारी समिति में खाद न मिलने की स्थिति में निजी दुकानों से भी शासकीय दर पर खाद उपलब्ध करवाने का भी दावा कर रही है।
कुछ दिनों पूर्व ही खाद की किल्लत को लेकर रायगढ़ के ग्राम धनागर में किसानों का प्रदर्शन देखने को मिला था।
वही अब रायगढ़ कृषि विभाग द्वारा किसानों के डी ए पी खाद की कमी को दूर करने यूरिया सिंगल और सुपर फास्फेट उपयोग के विकल्प सुझाए जा रहे है।वही नैनो डी ए पी और यूरिया के माध्यम डी ए पी खाद की कमी को पूरा करने की बात कही जा रही है।
इसके अलावा विभाग द्वारा किसानों को निजी खाद बीज दुकानों में भी सरकारी दर पर खाद उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था प्रदान किए जाने की भी बात कही गई।वही निजी दुकान संचालक द्वारा अधिक मूल्य पर खाद बिक्री करने की स्थिति में किसान कृषि विभाग के अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज करा सकता है।जिसके लिए विभाग द्वारा नंबर भी जारी किया गया है।
विभागीय आंकड़ों की माने तो अब तलक किसानों को अधिक कीमत पर खाद बेचने वाले 13 निजी दुकान संचालकों पर कार्यवाही की गई है।जिनमें से 8 संचालकों को कारण बताओ नोटिस,2 दुकान संचालकों के लाइंसेंस निरस्त एवं 3 की बिक्री पर रोक लगाई गई है।बहरहाल देखना लाजमी होगा कि विभाग जितनी गंभीरता जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने में दिखा रहा है।क्या उतनी ही दिलचस्पी किसानों की खाद आपूर्ति के लिए भी दिखाएगा।या फिर किसानों को विकल्प के सहारे ही खेती करनी पड़ेगी।