रायपुर। CG VIDHANSABHA: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज बिजली दर में वृद्धि को लेकर जोरदार बहस हुई। शून्यकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया और कहा कि “बिजली दरों में हुई वृद्धि से पूरा प्रदेश परेशान है, खासकर गरीब वर्ग को आर्थिक रूप से गहरी चोट पहुंची है।”
डॉ. महंत ने कहा कि यह विषय राज्य के हित से जुड़ा है और विपक्ष ने जिन बिंदुओं पर चर्चा के लिए स्थान निर्धारित किया है, उस पर सरकार को जवाब देना चाहिए।
मुख्यमंत्री का जवाब: उपभोक्ता सब्सिडी पर असर नहीं
मुख्यमंत्री ने विपक्ष की चिंता का जवाब देते हुए सदन में कहा कि “उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा दी जा रही बिजली सब्सिडी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। राहत योजनाएं यथावत जारी रहेंगी।”
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और ऊर्जा के क्षेत्र में ठोस काम हो रहा है।
स्थगन प्रस्ताव अस्वीकृत, लेकिन विपक्ष संतुष्ट
मुख्यमंत्री के स्पष्टीकरण के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने स्थगन प्रस्ताव को खारिज कर दिया। हालांकि विपक्ष ने मुख्यमंत्री के उत्तर को सकारात्मक बताते हुए संतोष जताया।
डॉ. महंत ने सरकार से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री द्वारा कही गई बातों को यथाशीघ्र जमीन पर उतारा जाए, ताकि आम जनता को जल्द राहत मिल सके।
नेता प्रतिपक्ष को सत्ता पक्ष ने कहा धन्यवाद
विपक्ष की रचनात्मक भूमिका की सराहना करते हुए सत्ता पक्ष ने नेता प्रतिपक्ष को धन्यवाद दिया और कहा कि यह चर्चा ऊर्जा नीति को जनहित में और मजबूत बनाएगी।