रायपुर: CG Weather Update : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में देर रात से झमाझम बारिश हो रही है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।
ये भी पढ़ें : CG NEWS: गजपल्ला वॉटरफॉल बना मौत का कुंआ, रायपुर की युवती डूबी, चार घंटे की मशक्कत के बाद भी नहीं मिला सुराग, अंधेरा होने से रोका गया रेस्क्यू
इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने बिलासपुर और सरगुजा संभाग के साथ ही विभाग ने रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कबीरधाम, बालोद, बेमेतरा, बलौदाबजार, कांकेर समेत अधिकांश जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही तेज आंधी तूफ़ान चलने की भी संभवना जताई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि, बिना किसी आवश्यक काम से घर के बाहर न निकले।