नई दिल्ली। CRICKET NEWS: क्रिकेट के 148 साल पुराने टेस्ट इतिहास में ऐसा शर्मनाक दृश्य पहले कभी नहीं देखा गया, जो वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कर दिखाया। किंग्स्टन में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम महज 27 रन पर सात बल्लेबाजों के शून्य पर आउट हो जाने का ऐतिहासिक रूप से सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड बना बैठी।
इतिहास में पहली बार: एक पारी में सात ‘डक’
टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1877 में हुई थी, और तब से लेकर अब तक कभी किसी टीम के 7 खिलाड़ी एक पारी में बिना रन बनाए आउट नहीं हुए थे। वेस्टइंडीज पहली ऐसी टीम बनी जिसने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले एक पारी में सबसे ज्यादा 6 खिलाड़ी डक पर आउट होने का रिकॉर्ड बांग्लादेश (दो बार), न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के नाम था, लेकिन वेस्टइंडीज ने अब इस शर्मनाक सूची में सबसे ऊपर जगह बना ली है।
मैच का हाल
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ के तीसरे और अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 176 रन से करारी शिकस्त दी। लेकिन चर्चा का विषय जीत-हार नहीं, बल्कि वेस्टइंडीज की दूसरी पारी का शर्मनाक स्कोरकार्ड बन गया, जो सिर्फ 27 रन पर ढेर हो गई।
टेस्ट क्रिकेट को लगा करारा झटका
जहां एक ओर T20 लीग्स और फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट लोकप्रियता के चरम पर हैं, वहीं टेस्ट क्रिकेट को इस तरह के नतीजों से गहरी चोट पहुंच रही है। क्रिकेट विशेषज्ञों और फैंस का मानना है कि वेस्टइंडीज जैसे ऐतिहासिक क्रिकेट राष्ट्र से इस स्तर की गिरावट बेहद चिंताजनक है।
यह रिकॉर्ड सिर्फ शर्मनाक नहीं, बल्कि वेस्टइंडीज क्रिकेट के भविष्य को लेकर एक चेतावनी है।
क्या अब वक्त आ गया है कि कैरेबियन बोर्ड को घरेलू स्ट्रक्चर में बड़े बदलाव करने चाहिए?
या फिर एक और क्रिकेट विरासत बस इतिहास में दर्ज हो जाएगी…?