दमिश्क/यरुशलम। INTERNATIONAL NEWS: इजरायली सेना ने बुधवार को एक बार फिर दक्षिणी सीरिया को निशाना बनाते हुए कई बड़े हवाई हमले किए, जिनमें सीरियाई रक्षा मंत्रालय सहित अन्य सैन्य ठिकानों पर बमबारी की गई। यह हमला तीसरे दिन लगातार इजरायल द्वारा सीरिया पर की गई सैन्य कार्रवाई का हिस्सा था।
धमाके के बीच रिपोर्टिंग – वायरल हुआ वीडियो
दमिश्क से एक लाइव रिपोर्टिंग के दौरान एक न्यूज रिपोर्टर की जान बचाने की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। रिपोर्टर जैसे ही कैमरे के सामने रिपोर्टिंग कर रही थी, पीछे तेज विस्फोट की आवाज आई, जिससे वह घबराकर सीट छोड़कर जमीन पर लेट गई और तुरंत सुरक्षित स्थान की ओर भागी। बैकग्राउंड में जलते हुए भवन और उठता धुआं कैमरे में साफ दिखाई दे रहा था।
क्या था हमला?
-
इजरायल ने दमिश्क स्थित रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाकर मिसाइल दागीं।
-
दक्षिणी स्वेदा शहर में सरकारी बलों और स्थानीय लड़ाकों के बीच भीषण झड़पें हुईं।
-
ये हमले ऐसे वक्त पर हो रहे हैं जब सीरिया में गृहयुद्ध के हालात फिर से भड़कते नजर आ रहे हैं।
इजरायल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं
अब तक इजरायली सेना की ओर से हमले की पुष्टि या खंडन नहीं किया गया है, लेकिन सैन्य विश्लेषकों का कहना है कि यह ईरान समर्थित मिलिशिया ठिकानों को निशाना बनाने की रणनीति का हिस्सा हो सकता है।
सीरिया का आरोप
सीरियाई सरकार ने इस हमले को “सीरिया की संप्रभुता का उल्लंघन” करार देते हुए इजरायल की निंदा की है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हमले में कुछ सैन्य बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है लेकिन जानमाल की हानि की पुष्टि अभी नहीं हुई है।
स्थिति गंभीर
सीरिया में पहले से ही गृहयुद्ध, विदेशी दखल और आतंकी गतिविधियों के बीच इजरायली हमलों ने तनाव को और बढ़ा दिया है। दमिश्क जैसे संवेदनशील राजधानी क्षेत्र में रक्षा मंत्रालय पर हमला इस बात का संकेत है कि पश्चिम एशिया में भविष्य में और भी बड़े टकराव की आशंका बढ़ गई है।
देखना अब यह होगा कि क्या अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस पर प्रतिक्रिया देता है, या सीरिया-इजरायल संघर्ष एक और खतरनाक मोड़ की ओर बढ़ेगा।