फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश)। Suicide NEWS: एक सफेद पैंट… नीली स्याही में लिखा आखिरी पैगाम… और एक फंदा, जिसने एक बेटे, एक पति और एक इंसान की ज़िंदगी का अंत कर दिया। यूपी के फर्रुखाबाद जिले में दिलीप नामक युवक की खुदकुशी ने पुलिस और ससुराल पक्ष की प्रताड़ना की एक ऐसी कहानी उजागर की है, जो रूह कंपा देती है।
पैंट पर लिखा मौत का पैगाम
दिलीप का शव मंगलवार सुबह उसके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला, लेकिन जो चीज सबको सन्न कर गई, वह थी उसके शरीर पर पहनी सफेद पैंट, जिस पर नीली स्याही से सुसाइड नोट लिखा गया था। इसमें उसने पुलिस के दो सिपाहियों और अपने ससुराल वालों पर मानसिक उत्पीड़न और 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं।
कैसे टूटा एक आम इंसान?
बताया जा रहा है कि सोमवार को दिलीप की पत्नी ने थाने में उसके खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दी थी। इसी मामले में दिलीप को नगला थाना बुलाया गया, जहां पुलिस और ससुराल वालों ने मिलकर उस पर 50 हजार की डील तय की। आखिरकार ‘समझौता’ 40 हजार में हुआ और दिलीप को छोड़ दिया गया। मगर यह अपमान और जबरन वसूली उसे अंदर से तोड़ चुकी थी।
घर लौटते ही दिलीप ने सफेद पैंट पर स्याही से लिखा—
“पुलिस ने रिश्वत मांगी, ससुराल वालों ने दबाव बनाया। ये ज़िंदगी अब बोझ बन चुकी है।”
और फिर उसी रात उसने अपनी धोती से फांसी लगा ली।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की प्रतिक्रिया
पोस्टमार्टम में चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन सुसाइड नोट की स्याही ने सारी कहानी उजागर कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
परिवार का आरोप—’ये सिस्टम की हत्या है’
दिलीप के पिता और चाचा का आरोप है कि यह एक सुनियोजित साजिश है। उनका कहना है कि पुलिस और ससुराल वालों की मिलीभगत से यह मानसिक उत्पीड़न हुआ, जो अंततः मौत की वजह बना।