नई दिल्ली। VIRAL NEWS: सोशल मीडिया पर इन दिनों टाइगर श्रॉफ के हमशक्ल का एक वीडियो धूम मचा रहा है, जिसे पाकिस्तान का निवासी बताया जा रहा है। इस शख्स को देखकर लोग हैरान भी हैं और जमकर मज़ाक भी बना रहे हैं। वीडियो में यह युवक हूबहू टाइगर की तरह मुस्कुराता और चलता है – और यहीं से शुरू हो गई मेमे की महाभारत।
वीडियो में दिखा “पाकिस्तानी टाइगर”
वीडियो को कुछ लोग एआई का कमाल भी कह रहे हैं लेकिन इस हमशक्ल ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक सफेद कुर्ता और सिर पर टोपी पहने नज़र आता है। पहली नज़र में देखने पर लोग उसे बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ समझने की गलती कर बैठते हैं। कैप्शन में भी लिखा गया है – “सेम टू सेम टाइगर श्रॉफ”, लेकिन असली मज़ा आया कमेंट सेक्शन में।
यूजर्स की क्रिएटिविटी हुई बाहर
-
एक यूजर ने लिखा, “ये तो पिंजरे वाला टाइगर है।”
-
दूसरे ने तंज कसते हुए लिखा, “भाई सब डुप्लीकेट पाकिस्तान में ही बनते हैं क्या?”
-
किसी ने कहा, “अरे ये तो लोकल टाइगर है, इंटरनेशनल वाला कहां है?”
-
वहीं कुछ लोगों ने इस वीडियो को AI जनरेटेड बताकर इसे नकली कहा।
AI या असली डुप्लीकेट?
कुछ लोग यह भी दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो असली नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाया गया है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये शख्स सच में पाकिस्तान का है या ये सिर्फ इंटरनेट का एक कमाल है।
बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह “पिंजरे वाला टाइगर” लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है।
अब देखना ये है कि खुद टाइगर श्रॉफ इस डुप्लीकेट पर क्या रिएक्ट करते हैं —
या फिर चुपचाप मुस्कुराकर एक्शन मूड में एंटर करते हैं? 🎬💥