मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना तड़के सुबह 3 से 3.30 बजे के बीच की है. मृतक की पहचान ग्राम गुजरा निवासी योगेश मिरी (25 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर कातिलों की पता लगाने में जुट गई है.
आपको बता दें कि राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौंसले बुलंद है, उन्हें पुलिस का भी डर नहीं है, आये दिन हत्या, लूट, चोरी जैसी घटनाएं सामने आ रही है. अब देखने वाली बात होगी कि, पुलिस इस हत्या की गुत्थी को कब तक सुलझा पायेगी.