सुकमा। CG BREAKING: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। चिंतलनार थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में जगरगुंडा/पामेड़ एरिया कमेटी से जुड़े 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।
🔴 गश्ती दल पर हमले में थे शामिल
गिरफ्तार नक्सली पुलिस गश्ती टीम पर फायरिंग जैसी गंभीर घटनाओं में सक्रिय रहे हैं। इन नक्सलियों के खिलाफ चिंतलनार थाने में पहले से अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी हाथ लगी है, जिससे बड़ी वारदात की आशंका जताई जा रही है।
🔶 कहां से पकड़े गए नक्सली?
-
2 नक्सली – पामेड़ थाना क्षेत्र, जिला बीजापुर
-
3 नक्सली – चिंतलनार थाना क्षेत्र, जिला सुकमा
🔹 संयुक्त ऑपरेशन में इन यूनिट्स की भागीदारी:
-
चिंतलनार पुलिस
-
226वीं बटालियन, CRPF, गोमगुड़ा कैंप
-
203 कोबरा यूनिट
-
223वीं बटालियन CRPF, रायगुड़ेम कैंप
इस सक्रिय और समन्वित ऑपरेशन को पुलिस ने क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर बड़ी चोट बताया है।
🗣 पूछताछ जारी, आगे की कार्रवाई तेज़
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है और उनकी निशानदेही पर अधिक हथियारों और साथियों की तलाश शुरू कर दी गई है। आने वाले दिनों में और खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।