पिंटू दुबे, बिलासपुर। CG Crime : पुलिस ने सिरगिट्टी इलाके में मंगलवार देर रात अपराधियों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की। पुलिस की टीमों ने संवेदनशील इलाकों में एक साथ दबिश देकर 12 बदमाशों को पकड़ा, जिनके पास से हथियार और अवैध शराब बरामद की गई। इस ऑपरेशन से इलाके में हड़कंप मच गया है, वहीं पुलिस ने फरार आरोपियों की भी पहचान कर ली है।
ये भी पढ़ें : CG Murder : हिर्री माइंस खदान में युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या
पुलिस की यह सर्च ऑपरेशन खासतौर पर गणेश नगर, चुचुहियापारा और नयापारा में चलाया गया। कई अपराधियों के ठिकानों को रात में घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस ने रोशन मांडवी, जावेद खान, हपन दीप, अभिषेक कश्यप और पवन साहू जैसे कुख्यात बदमाशों को हिरासत में लिया। वहीं मनीष कांति और अभिषेक कुर्रे के पास से घातक हथियार बरामद हुए, जिन पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ।
CG BREAKING : अब बीएड का टेंशन ख़त्म, सीधे ऐसे बन सकेंगे टीचर, जानिए
इस कार्रवाई में अवैध शराब बेचते जवाहर गोड़ को पकड़ा गया, जबकि अजीत कुशवाहा और निखिल कुशवाह रात में संदिग्ध हालत में घूमते मिले। सीएसपी निमितेश सिंह परिहार ने कहा कि यह ऑपरेशन अपराधियों के लिए सख्त संदेश है कि बिलासपुर में अपराध के लिए कोई जगह नहीं है और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- स्पोर्ट्स की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- वायरल वीडियो देखने यहां क्लिक करें