रायपुर, । CG NEWS: छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में आयोजित “उत्कृष्टता अलंकरण समारोह” में आज एक गौरवशाली क्षण सामने आया, जब विधायक भवाना बोहरा को वर्ष 2024 के उत्कृष्ट विधायक के रूप में सम्मानित किया गया। राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में यह भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की।
समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, सांसद ज्योत्सना महंत, बृजमोहन अग्रवाल और विजय बघेल सहित कई विशिष्ट जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
भवाना बोहरा की सराहना:
राज्यपाल रमेन डेका ने अपने संबोधन में कहा कि भवाना बोहरा ने विधायक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा, जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ किया है। उन्होंने कहा कि उत्कृष्टता का यह सम्मान केवल पुरस्कार नहीं, बल्कि लोकतंत्र को जीवंत बनाए रखने की दिशा में एक प्रेरक प्रयास है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे राजनीतिक प्रतिबद्धताओं से ऊपर उठकर लोकहित और जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
:
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि “विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है और इस मंदिर में जनहित की आवाज बुलंद करना विधायक का धर्म है। भवाना बोहरा जैसी विधायकों की सक्रियता ने छत्तीसगढ़ विधानसभा को देशभर में एक आदर्श मॉडल बना दिया है।”
विधानसभा अध्यक्ष की टिप्पणी:
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की विधानसभा ने कभी ‘छत्तीसगढ़िया स्वभाव’ नहीं छोड़ा। सौहार्द, सहयोग और जनहित पर केंद्रित चर्चाओं ने इसे देश की सबसे जीवंत विधानसभाओं में शुमार किया है। उन्होंने भवाना बोहरा को बधाई देते हुए कहा कि उनका चयन उत्कृष्टता का प्रतीक है।
अन्य सम्मान:
इस समारोह में लखेश्वर बघेल को भी उत्कृष्ट विधायक के रूप में सम्मानित किया गया। साथ ही डॉ. राकेश कुमार पाण्डेय, श्री योगेश मिश्रा और श्री विश्वप्रकाश पुरेना को उत्कृष्ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए सम्मान मिला।
विशेष बातें:
•समारोह में छठवीं विधानसभा के नव-निर्वाचित विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम पर केंद्रित पुस्तिका का विमोचन भी हुआ।
•राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती वर्ष को आत्ममंथन और नए संकल्प का अवसर बताया।
भवाना बोहरा को मिला यह सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि छत्तीसगढ़ की महिलाओं की बढ़ती भूमिका और प्रभावशाली उपस्थिति का प्रतीक भी है।