ट्रांसफर कराने के नाम पर डिमांड कर रहा था मोटी रकम, ACB ने रंगे हाथ धर दबोचा
कोरबा। CG NEWS: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने की कड़ी में एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने बुधवार को कोरबा जिले में एक सरकारी शिक्षक को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी शिक्षक शिक्षा विभाग में अपने कथित प्रभाव का इस्तेमाल कर ट्रांसफर रुकवाने और मनचाहे स्थान पर पोस्टिंग दिलाने के नाम पर पैसे की डिमांड कर रहा था।
✴ शिकायतकर्ता बना जाल का हिस्सा
9 जुलाई को प्राथमिक शाला केसला में पदस्थ प्रधान पाठक रामायण पटेल ने शिकायत की थी कि उसकी पत्नी, जो उसी स्कूल में शिक्षिका है, का ट्रांसफर दूरस्थ विद्यालय में होने की संभावना है। इसी का फायदा उठाकर विनोद कुमार सांडे, जो कि माध्यमिक शाला बेला में शिक्षक है, ने खुद को DEO-BEO से करीबी बताकर ट्रांसफर ओमपुर कराने के बदले 2 लाख रुपये रिश्वत की मांग की।
✴ कोरबा के निहारिका क्षेत्र में पकड़ा गया रिश्वतखोर शिक्षक
शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी ने पूरी योजना बनाकर विनोद कुमार सांडे को बुधवार को रंगे हाथ पकड़ने का जाल बिछाया। जैसे ही वह 2 लाख रुपये की राशि लेने रामायण पटेल के निहारिका स्थित घर पहुंचा, ACB की टीम ने दबिश देकर उसे धर दबोचा। मौके से पूरी रिश्वत राशि बरामद कर ली गई है।
✴ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज
एसीबी ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
✴ प्रदेश में लगातार जारी है भ्रष्टाचार विरोधी अभियान
छत्तीसगढ़ में बीते कुछ महीनों से एसीबी और ईओडब्ल्यू की कार्रवाइयों में तेजी देखी जा रही है। चाहे अधिकारी हो या कर्मचारी, भ्रष्टाचार की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
आपके पास भी है ऐसी कोई जानकारी?
भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की जानकारी आप गुप्त रूप से ACB को दे सकते हैं। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।