दुर्ग। CG NEWS: रसमड़ा स्थित पेट्रोल पंप में डीजल चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है, जिसका सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।
दरअसल घटना गुरुवार सुबह लगभग 5 बजे की है, जब एक सफेद रंग की कार में सवार तीन अज्ञात युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कार से तीनों युवक उतरते हैं और डिक्की से ड्रम और पाइप निकालकर वहां खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने लगते हैं।करीब आधे घंटे तक तीनों युवक एक के बाद एक ट्रकों से डीजल निकालते रहे और फिर कार में ड्रम भरकर मौके से फरार हो गए। अनुमान है कि कुल करीब 1200 लीटर डीजल की चोरी की गई है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। घटना के समय ट्रक चालकों की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।घटना की जानकारी मिलते ही ट्रक चालक अंजोरा चौकी पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।