राजिम । CG NEWS:फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम सरकड़ा स्थित एक शासकीय स्कूल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक 11 वर्षीय छात्र लगातार दो-तीन दिनों से चाकू लेकर स्कूल पहुंच रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि वह न केवल छात्रों को, बल्कि शिक्षकों को भी जान से मारने की धमकी दे रहा है।
शिक्षकों ने जब इस पर संदेह जताया तो छात्र की गतिविधियों को मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया। कल का बताया जा रहा एक वीडियो अब सामने आया है, जिसमें बच्चा स्पष्ट रूप से चाकू लहराता हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि बच्चा बेहद आक्रामक अवस्था में है और अपने सहपाठियों व शिक्षकों के प्रति हिंसक भाषा का इस्तेमाल कर रहा है।
विद्यालय स्टाफ का कहना है कि उन्होंने इस पूरे मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी है, और अब बालक की मानसिक स्थिति, पारिवारिक पृष्ठभूमि और उसके व्यवहार के पीछे की असली वजह जानने की कोशिश की जा रही है।
फिलहाल अभिभावकों में भी चिंता व्याप्त है।
सवाल यही है — एक 11 साल का बच्चा आखिर क्यों दे रहा है धमकी?
क्या है उसके गुस्से की जड़?
कहीं वह खुद किसी हिंसा का शिकार तो नहीं?
या फिर सोशल मीडिया और मोबाइल गेम्स का असर है?