राजिम (फिंगेश्वर)। CG NEWS : फिंगेश्वर विकासखंड के हाईस्कूल लचकेरा में शिक्षकों की भारी कमी को लेकर छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर आए। नाराज बच्चों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी और जमकर नारेबाजी की।मामले की जानकारी मिलते ही बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और छात्रों एवं उनके पालकों से बातचीत की। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और छात्रों के अभिभावक भी स्कूल परिसर में जमा हो गए। छात्रों का कहना है कि स्कूल में लम्बे समय से शिक्षक नियुक्त नहीं किए गए हैं, जिससे पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
बीईओ और तहसीलदार मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी और शीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।