राजनांदगांव | CRIME NEWS: कोतवाली पुलिस ने नशीली दवाइयां के खिलाफ कार्रवाई करते हुए। उड़ीसा से तीन अंतर्राज्यीय नशीली दवाईयां नाइट्रो-10 तस्करों को एनडीपीसी एक्ट के तहत गिरफ्तर किया है। वही इस मामले में पुलिस ने पहले दो और आरोपी गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपियों द्वारा राजनांदगांव में नशीली दवाईयां खपाया जा रहा था।
उड़ीसा से नशीली दवाइयां लाकर खपाने के मामले में पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से 14 पैकेट में 1 हजार 400 नाग नाइट्रो-10 टैबलेट बरामद किया है। बीते 13 जुलाई को राजनांदगांव शहर के रेलवे स्टेशन ऑटो स्टैंड में कोतवाली पुलिस ने नील गिडलानी को नशीली टैबलेट बचने के फिराक में घूमते हुए गिरफ्तार किया था । इसके बाद एक अन्य सप्लायर रविकांत राजपूत को भी गिरफ्तार किया था।
उक्त टैबलेट आरोपियों द्वारा उड़ीसा के कांटा भाजी से लाना बताया गया था । पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल करती हुई उड़ीसा पहुंची और इन दवाओं के सप्लायर काटा भांजी निवासी उड़ीसा विष्णु हाथी, भालूगुंडा जिला बालांगीर निवासी पूर्णचंद मेहर और जिला नुआपाड़ा निवासी राहुल तांडी को गिरफ्तार किया है ।