वायरल न्यूज़। Funny kid questions: बच्चों की दुनिया बड़ी अनोखी होती है. उनके सवाल, उनकी सोच और उनकी मासूम जिज्ञासा, कई बार मां-बाप को हंसी से लोटपोट कर देती है, तो कभी शर्म से पानी-पानी. हाल ही में एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची अपने मम्मी-पापा से ऐसे बेतुके, लेकिन मासूम सवाल पूछ रही है कि हर कोई हंस-हंस कर लोटपोट हो रहा है.
“बेटी ने पूछा – मम्मी के पापा आपके पापा क्यों नहीं? मम्मी बोली- बेटा, अब दिमाग मत खराब कर!”
छोटी बच्चियां तो परी होती हैं, लेकिन इस वायरल वीडियो की बच्ची तो AI को भी कंफ्यूज़ कर दे! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो सबको पेट पकड़कर हँसने पर मजबूर कर रहा है, जिसमें एक प्यारी सी बच्ची अपने मम्मी-पापा से ऐसे तगड़े सवाल पूछती है कि बड़े-बड़ों के पसीने छूट जाएं।
“आपके हसबैंड मेरे पापा कैसे हो गए?”
“अगर घर मिस्त्री ने बनाया तो पापा इसमें क्यों रहते हैं?”
“मम्मा की मम्मी और पापा की मम्मी अलग तो आप दोनों साथ क्यों हो?”
इतने मासूम लेकिन जहरीले सवालों का सामना करते हुए मम्मी ने कहा – बेटा, मुझे खुद नहीं पता! और पापा मुंह फेरकर हंसी रोकते दिखे।
इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं – “शादी की एल्बम मत दिखाना इसे, FBI बन जाएगी!”
वहीं एक और यूजर ने लिखा – “AI भी इससे पंगा नहीं ले सकता!”