Iraq Fire सरकारी इराकी न्यूज एजेंसी INA ने प्रांत के गवर्नर के हवाले से बताया कि पूर्वी इराक के अल-कुट शहर के एक हाइपरमार्केट में लगी भीषण आग में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई। गवर्नर ने कहा, एक प्रमुख शॉपिंग सेंटर में लगी दुखद आग में पीड़ितों की संख्या लगभग 50 हो गई है, जिसमें शहीद और घायल दोनों शामिल हैं।