रायपुर। Vidhansabha Monsoon Session 2025 : विधानसभा में आज भारत माला परियोजना के लिए निजी भूमि अधिग्रहण में अनियमितता का मामला गूंजा। सत्ता पक्ष के विधायकों ने इस गड़बड़ी की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। इस पर राजस्व मंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि गड़बड़ी करने वाले सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें : CG Murder : हिर्री माइंस खदान में युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या
सख्ती से कार्रवाई की मांग
ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से भाजपा सदस्य धरमलाल कौशिक ने यह मामला उठाते हुए बताया कि इस योजना के तहत रायपुर से विशाखापट्टनम और बिलासपुर से कोरबा मार्ग में भूमि अधिग्रहण में राजस्व विभाग के अधिकारी और निजी लोगों ने मुआवजा वितरण में भारी अनियमितता करते हुए सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाने की साजिश की थी। इस मामले में कुछ लोगों पर कार्रवाई हुई है परंतु बड़े अधिकारी अभी भी पकड़ से बाहर हैं। भाजपा विधायक ने ऐसे लोगों पर भी सख्ती से कार्रवाई की मांग विभागीय मंत्री टंकराम वर्मा से की। इसके साथ ही पूरे मामले को सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया। भाजपा विधायक राजेश मूणत, धर्मजीत सिंह और सुशांत शुक्ला ने भी इस घोटाले में शामिल बड़े लोगों पर कार्रवाई की जरूरत बताई।
स्पीकर ने भी विभागीय मंत्री को निर्देश दिया कि मामले की गंभीरता से जांच कराकर सभी दोषियों पर कार्रवाई करें। इस पर राजस्व मंत्री ने सदन को आश्वस्त कराया कि इस घोटाले में शामिल कोई भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- स्पोर्ट्स की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- वायरल वीडियो देखने यहां क्लिक करें