गरियाबंद, 18 जुलाई 2025:
अमलीपदर के मुरहा नागेश के बाद अब मैनपुर विकासखंड के 80 वर्षीय बुजुर्ग अहमद बेग अपने परिवार के साथ जमीन पर कब्जा हटवाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।
अहमद बेग का आरोप है कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर एक स्कूल संचालक ने अवैध कब्जा कर लिया है। इससे पहले 10 जून को, एसडीएम मैनपुर के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने भूख हड़ताल के बाद कार्रवाई करते हुए जमीन पर से कब्जा हटाया था।
हालांकि, कुछ ही दिनों बाद कथित अतिक्रमणकारियों ने दोबारा ताला तोड़कर जमीन पर कब्जा कर लिया। इस दोहराव से दुखी और नाराज़ अहमद बेग ने दोबारा भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
बेग का कहना है कि यदि प्रशासन ने समय रहते कड़ी कार्रवाई नहीं की, तो वे परिवार सहित आमरण अनशन के लिए मजबूर होंगे।
इस मामले को लेकर मैनपुर क्षेत्र में रोष फैल रहा है और आम लोग भी अब इस मुद्दे को गंभीर मानते हुए प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।