रायपुर। CG Breaking : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को आज ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है, वहीं गिरफ्तारी के बाद भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता ईडी कार्यालय में पहुंचकर उग्र प्रदर्शन कर रहें है। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की और झूमाझटकी भी हुई।
ये भी पढ़ें : CG Breaking : चैतन्य बघेल की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने 5 दिनों की रिमांड पर भेजा
आपको बता दें ED ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेले के बेटे चैतन्य बघेल को आज गिरफ्तार कर रायपुर कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने चैतन्य बघेल को 5 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है।
कोर्ट ने 5 दिनों की रिमांड पर भेजा
जानकारी के अनुसार, ED की टीम ने आज सुबह 6 बजे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में छापा मारा. कई घंटे पूछताछ के बाद ईडी ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद रायपुर विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने चैतन्य बघेल को 5 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है।