रायपुर। CG NEWS:छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को लेकर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इसे “डबल इंजन सरकार द्वारा विपक्ष का गला घोंटने की साजिश” करार देते हुए तीखा हमला बोला है।
दीपक बैज ने अपने बयान में कहा, “आज फिर डबल इंजन ने विपक्ष का गला घोंटने का काम किया है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के खिलाफ लगातार षड्यंत्र जारी है। आज उनके निवास पर पुनः ईडी भेज दी गई है।”
उन्होंने यह भी कहा कि अब तक किसी भी जांच एजेंसी — चाहे वो ईडी हो, सीबीआई हो या ईओडब्ल्यू — को भूपेश बघेल के खिलाफ कुछ नहीं मिला है, फिर भी राजनीतिक हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।
मोदी सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए बैज ने कहा, “मैं मोदी विष्णु के इस बदलापुर की राजनीति का पुरजोर विरोध करता हूं।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी पूरी मजबूती के साथ अपने वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के साथ खड़ी है और इस तरह की राजनीतिक प्रताड़ना का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।
भूपेश बघेल के खिलाफ ईडी की इस ताज़ा कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा और सड़कों पर विरोध की रणनीति तय कर ली है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह मामला और ज्यादा तूल पकड़ सकता है।