सूरजपुर। CG NEWS: जिले में सुरक्षित यातायात एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए ‘‘सुगम सफर अभियान’’ के तहत शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को विश्रामपुर स्थित कन्या स्कूल के छात्राओं को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि सुरक्षा नियमों का यदि सम्मान कर उसका पालन करते है तो न दुर्घटना होगी और न ही आप परेशान होंगे। जीवन में यातायात नियमों की क्या अहमियत है, जरा सी लापरवाही कैसे जान पर भारी पड़ जाती है, इससे बचने के लिए यातायात के नियमों का पालन कर किस प्रकार सफर को सावधानी से सुगम बनाया जा सकता है उसके बारे में बताया।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने छात्राओं को बताया कि यदि वाहन को नियंत्रित गति से चलाएं और यातायात नियमों का पूरी मजबूती के साथ पालन करें, तो सड़क हादसों पर काफी हद तक अंकुश पाया जा सकता है। युवाओं की जिम्मेदारी है कि मार्ग हादसों पर रोक लगाने के लिए न सिर्फ स्वयं जागरूक हों, बल्कि दूसरों को भी जागरूक करें। वाहन चलाते समय तनिक सी लापरवाही सड़क हादसे को न्यौता देता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी यातायात नियमों का पालन करें। दोपहिया वाहन चलाने वाले व्यक्ति हेलमेट लगाएं और कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाए।
यातायात नियमों के पालन से दुर्घटना की संभावना लगभग न के बराबर होती है। यातायात के नियमों के पालन से वाहन चालक खुद के साथ दूसरों की भी जिदगियां बचा सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से यातायात के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार नहीं मिलने के कारण उसकी मृत्यु हो जाती है इस हेतु घायल व्यक्ति को तुरंत निकटतम अस्पताल ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया।
दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में जिले की पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्व लगातार कार्यवाही कर रही है और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने वालों के लायसेंस भी निलंबित कराई जा रही। इस दौरान एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, प्राचार्य आशीष भट्टाचार्य, थाना प्रभारी विश्रामपुर प्रकाश राठौर, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, स्कूल के शिक्षक एवं छात्राएं मौजूद रहे।
एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुऐ छात्र छात्राओं को बताया गया कि मार्ग में झुण्ड में न चले, सड़क पार करते समय दाँये बाँये देखकर सुरक्षित स्थान से सड़क पार करें, मार्ग में न खेले और न ही दौड़ कर सड़क पार करें। दोपहिया वाहन में सफर के दौरान हेलमेट का प्रयोग जरूरी है, कार में सफर के दौरान सीटबेल्ट लगाने एवं परिवार जनों को भी हेलमेट व सीटबेल्ट लगाकर ही वाहन चालन करने प्रोत्साहित करने कहा।
उन्होंने खासतौर पर कहा कि बिना लायसेंस बनाये दोपहिया वाहन न चलाए और बस से स्कूल आने-जाने के दौरान खिड़की से हाथ व सिर नहीं निकालने की समझाईश दी।