रायपुर। CG NEWS: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने आज एक बार फिर केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। विधानसभा सत्र के अंतिम दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तीखा बयान जारी करते हुए लिखा कि, “ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अदानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ED भेज दी है।”
भूपेश बघेल के इस ट्वीट के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है। बघेल का आरोप है कि केंद्र सरकार की ओर से जानबूझकर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है ताकि वे महत्वपूर्ण मुद्दों को सदन में नहीं उठा सकें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तमनार क्षेत्र में अदानी प्रोजेक्ट के लिए पेड़ों की कटाई का मामला आज विधानसभा में उठाया जाना था।
भूपेश बघेल ने “साहेब” शब्द का इस्तेमाल करते हुए सीधे तौर पर केंद्र के शीर्ष नेतृत्व पर इशारा किया है।