रायपुर। Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने एक बार फिर केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “जन्मदिन का जैसा तोहफ़ा ये दोनों नेता देते हैं, वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में नहीं मिलता।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा:
मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो OSD के घरों पर ED भेजी थी। और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ED की टीम छापामारी कर रही है। इन तोहफ़ों का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा।”
आज तड़के सुबह ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर छापेमारी की, जिससे प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। इसी बीच, भूपेश बघेल ने विधानसभा सत्र के अंतिम दिन एक और तीखा बयान जारी किया। उन्होंने कहा-
“ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अदानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ED भेज दी है।”
कांग्रेस ने इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताते हुए केंद्र सरकार पर लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाया है। बघेल का कहना है कि केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, ताकि जनहित के मुद्दे सदन में न उठाए जा सकें।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- स्पोर्ट्स की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- वायरल वीडियो देखने यहां क्लिक करें