राजिम, गरियाबंद | 18 जुलाई 2025:
राजिम पुल से एक बुजुर्ग महिला के नीचे फंसे होने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद राजिम पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
मौके पर गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने मिलकर तेजी से रेस्क्यू अभियान चलाया। थोड़ी ही देर में बुजुर्ग महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला पुल के नीचे किन्हीं कारणों से फंसी हुई थी, हालांकि वह कैसे वहां पहुंची, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस ने महिला को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करने और अब मामले की जांच में जुटी है।
स्थानीय प्रशासन की तत्परता और बचाव दल की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा टल गया। महिला की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।